जय जवान
तू वीर है, तू चट्टान है, तू मेरा अभिमान है
तू ही पहचान मेरी है, तू मेरा स्वाभिमान है।।
कुछ लिखकर गर अदा कर सकूँ तेरा कर्ज़
मेरा सुकूने ज़िन्दगी पर जो तेरा एहसान है।।
इस बार जश्न आज़ादी का रक्षाबंधन संग आया है
बेख़ौफ़ मनाएंगे जश्न हम इसमें तेरा ही योगदान है।।
दुश्मन की क्या मजाल जो आँख उठाकर भी देख ले
तेरे शौर्य का कायल तो पूरा विश्व, सारा जहान है।।
शब्दों में तेरा कैसे धन्यवाद करूँ , पता नहीं
तू ही मेरा गर्व है , तुझसे ही तो हिंदुस्तान है।।
©satender_tiwari_brokenwords