वो शक्स जो कल तक दिल के बहुत करीब था ना जाने आज वो कहा खो गया है । गलती किसकी थी किसकी नहीं कुछ नहीं कह सकते , क्योंकि जिसके लिए कल तक हम अजीज थे आज अंजान है । हमने बहुत कोशिश की अपने रिश्ते को बचाने की , किसी किताब में अपनी कहानी बंद करने की । पर ऐसा हो ना सका , हम अपनी ही जंग हार गए जो कल तक हमारे पलको पर था आज वही हमारे आसुओं का कारण है ।