सच्चा प्रेम- मजनु लैला का दीवाना था। एक बार राजा ने मजनु से कहा क़ि लैला तो बिल्कुल सुंदर नही है क्यों उसके पीछे पागल हो मै तुम्हे एक से एक सुंदर स्त्रीया उपलब्ध करा सकता हूँ। तब मजनु बोला कि लैला को समझने के लिये तुम्हे मजनु के नेत्रो की जरूरत है। तभी तुम समझ सकते हो कि लैला मेरे लिये क्या है।