बेटियाँ हमारी शान है,
बेटियों से ही जहान है,
दो परिवार की मर्यादा,
बेटी माँ-बाप का ईमान है,
आज दुनिया में हर क्षेत्र में,
बेटियों का हर जगह मान है,
बेटों से ज्यादा आज दोस्त,
सबको बेटी का अरमान है,
"पागल" आज देश की,
बेटियों पर हमें स्वाभीमान है।
✍?"पागल"✍?