"जब दो लोग फिर से पास आते हैं,तो सबसे पहले लौटते हैं वो सवाल…जो कभी पूछे ही नहीं गए थे।"---स्थान: दिल्ली — कनॉट प्लेस, शाम के 7 बजेरेहाना आज कुछ अलग महसूस कर रही थी।दिल में हल्की सी खुशी, पर साथ में एक अजीब सी घबराहट भी।उसे वो दिन याद आ रहा था — जब पहली बार आरव ने उसे कॉलेज के बाहर मिलने बुलाया था।आज फिर वही अहसास था…बस फर्क इतना था कि अब वो लड़की नहीं थी, जो आँखों से बातें करती थी और जवाबों से डरती थी।अब वो ज़िम्मेदार थी, समझदार">