THE PRISONER OF LORD

ये... ये ..क्या हो रहा है...? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है??अभी अभी मेरे सामने एक आदमी तड़प तड़प कर मर गया। मेरी आँखें शॉक के मारे फटी हुई थी। मेरी पूरी बॉडी जम सी गई थी। तभी अचानक से एक आवाज मेरी कानो पर पड़ी जिससे मुझे होश आया। मैं दौड़ते हुए उस आदमी के पास गई जो खून से लथपत था। मैं उसे आवाज देने लगी,"सर, सर... होश में आइए... सर.. ! समबडी... प्लीज कॉल द एंबुलेंस...", मैं ज़ोर से चीख पड़ी। मैं उसके बॉडी को हाथ लगने ही वाली थी कि अचानक सीढ़ियों से एक आवाज आई,"डोंट टच हिम"।