सुबह साढ़े छह बजे तेजस ने ट्रेडमील की स्पीड बढ़ायी और साथ ही अपने पैरों की गति भी । उसके सधे पैर अविराम द्रुत वेग उस अत्याधुनिक प्राइवेट जिम रूम में अपनी धाप से हल्की चलती संगीत को मात दे रहे थे । ओम तो कितने पहले ही थक कर चूर हो गया था । और अब फर्श पर बैठकर गहरी सांसे लेता तौलिया गले में लटकाए अपने पसीने सूखा रहा था । उसने पास ही रक्खा एनर्जी ड्रिंक उठाया और एक ज़िप लेकर जोर से चिल्लाया ....बस कर तेज अब क्या मिल्खा सिंह को भी कॉम्लेक्स देना है ?