थ्री बेस्ट फॉरेवर - 56

( __/)( • . •)( >Wlcm बैक टू my "थ्री बेस्ट फॉरेवर" story' next ep प्लीज रीड me राहुल के बाद ही मनीष ने इंस्टा पर मस्ती और रियू मुलाकात करवाई और पहली ही बार में दोनो ऐसे बात करने लगे जैसे जन्मों जन्मों से एक दूसरे को जानते होऐसे ही इनकी दोस्ती गहरी हुई और एक दूसरे के सुख दुख समझने लगे और साथ देने लगे। अब आगे,,,वर्तमानतभी फिर मैसेज की रिंग टोन बजने लगी और उस आवाज को सुन मस्ती होश में आई और गुस्से से भरी नागिन की तरह फुफकारती हुई "अब बहुत हुई इसकी मनमानी मनीष को