कमरे में कुछ पल के लिए सन्नाटा था, पर वो सन्नाटा बोझिल नहीं — सुकून भरा था।Raj और Anaya दोनों खामोश थे, पर उनके बीच वो सब कहा जा चुका था जो शब्दों से नहीं कहा जा सकता था।Anaya खिड़की के पास खड़ी थी, हवा उसके बालों से खेल रही थी।Raj पीछे खड़ा उसे देख रहा था — जैसे पहली बार किसी को इतना करीब से देखा हो, और फिर भी नज़रें हटाने की हिम्मत न हो।Raj ने धीमी आवाज़ में कहा,“तुम जानती हो… जब मैंने ‘आई लव यू’ कहा था, वो सिर्फ़ एक लम्हे का इज़हार नहीं था। वो