DO YOU LOVE ME - PART 1

  • 366
  • 102

वो कहती थी प्यार सच्चा थामैं आयान हूँ। ये कहानी मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल और उससे मिली सबसे कीमती सीख की है। मैं हमेशा से दिल से विश्वास करने वाला इंसान रहा हूँ, और यही मेरी सबसे बड़ी कमजोरी भी साबित हुई।मुझे रिया से पहली बार कॉलेज के कैंटीन में मुलाक़ात हुई थी। वो अकेले बैठी थी, अपनी कॉपी में कुछ लिख रही थी, और उसकी मुस्कान में एक अजीब सा सुकून था। मैं धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ा, और बस इतना कहा, “क्या मैं यहां बैठ सकता हूँ?” वो उठकर मुस्कुराई और मुझे अपनी जगह दे दी। उसी