*अदाकारा 46* घर पर आते ही शर्मिलाने पहले तुरंत दो काम किए।सबसे पहले उसने उर्मिला को फ़ोन किया। "हेलो उर्मि।30 तारीख को रात 8 बजे मीडिया हाउस प्रोडक्शन में शूटिंग है।" "यह कहाँ पर है?" "लोखंडवाला मे है।यहाँ से बहुत पास है।और तुम्हें याद है ना कि तुम्हें क्या करना है?" शर्मिलाने पूछा। "वो तो वो लोग ही समझाएँगे ना?" उर्मिलाने मासूमियत से कहा। तो शर्मिला बोली। "अरे नहीं।शूटिंग में क्या करना है वैसा नहीं पूछ रही हु।तुम शूटिंग पर कैसे जाओगी यह पूछ रही हु" "हाँ।हाँ,वो मुझे याद है।मुझे पहले बुर्का पहनकर तेरे वहाँ आना है।और फिर