अदाकारा - 40

  • 51

*अदाकारा 40*          शर्मिला फिल्म *हो गए बर्बाद" की शूटिंग के लिए अपनी कार में अभी बैठी ही थीं के तभी उसका मोबाइल की रिंग बज उठी। “मै तो दीवानी हो गई  प्यार मे तेरे खो गई। बृजेश का नाम स्क्रीन पर दिखते ही शर्मिला ने पहले तो अपना नाक सिकुड़ा। लेकिन फिरभी उसने फोन कलेक्ट किया। “कहिए इंस्पेक्टर साहब।क्या कुछ काम था?"  " सॉरी।शर्मी।क्या अब तक मुझसे नाराज़ हो?” बृजेश माफी मांगते हुए बोला। लेकिन शर्मिला के एटीट्यूड मे कोई कमी नहीं आई।उसके आवाज़ से अकड़ टपक रही थी। “में कौन होती हु नाराज़ होने वाली।”