बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 69

  • 168

करैक्टर इंट्रोडक्शन। कपाड़िया तेज कपाड़िया कपाड़िया खानदान के बुजुर्ग है, उम्र 80 सालके हैं। फिलहाल कोमा में है। इनकी बीवी उर्मिला कपाड़िया है। कपाड़िया खानदान की बड़ी बहू है।स्वभाव चालाक है उम्र 72 साल की है।इन दोनों के दो बच्चे हैं। सिमरन कपाड़िया तेज और उर्मिला की इकलौती बेटी और कपाड़िया परिवार की पहली बेटी और वह भी कपाड़िया खानदान की पहले वारिस है। उम्र 59। फिलहाल कोमा में है। इनकी कोई औलाद नहीं है। शेखर कपाड़िया कपाड़िया परिवार के तीसरी वारिस उर्मिला और तेज के दूसरे बेटे है। उम्र 57 । इनकी पर्सनैलिटी थोड़ी सी अजब है। इनके तीन बच्चे हैं। कश्यप, अद्वितीय, सांची। और