(वह आखरी खौफनाक लम्हें)दर्द भरी पहलगाम की दास्ता और 'ऑपरेशन सिंदूर' की वारदात तो बच्चे - बच्चे की जुबान पर है। परंतु बात यही तक सीमित नहीं हुई। बात थोड़ी आगे बढ़ाई जाए,तो पूंछ की हसीन वादियां,हरे-भरे खेत खलियान,शहरों की रौनक गम में बदल गई थी और खौफ भरा माहौल,लोगों के चेहरों पर उदासी और डर साफ नजर आ रहा था।6 ओर 7 मई की रात को "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद हमारे ही पड़ोसी ने सीमा से महज 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे शहर पूंछ पर गहरा आघात किया। जहां इस देश को अपने पड़ोसी देश भारत