मुख्य घटना (NH‑21, दौसा जिला)दिनांक: सोमवार, 14 जुलाई 2025स्थान: संवास गांव, मानपुर थाना क्षेत्र, NH‑21, दौसा (जयपुर–भरतपुर मार्ग)क्या हुआ: जयपुर से भरतपुर जा रहा एक ज्वलनशील पदार्थ से भरा केमिकल टैंकर तेज़ रफ्तार ट्रेलर से टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर पलट गया और उसमें से खतरनाक रासायनिक रिसाव शुरू हो गया ।--- चालक और खलासी की हालतटक्कर के दौरान चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।तथ्य यह है कि अभी तक किसी अन्य आम आदमी की मौत की खबर नहीं है।---️ यहां कैसे बचाव और