जुनूनी इश्क (ट्रेलर)

  • 627
  • 159

पार्टी अपने चरम पर थी। कुछ लोग ड्रिंक्स में बिज़ी थे, कुछ बिज़नेस की बातें कर रहे थे, और कुछ डांस फ्लोर पर थिरक रहे थे।तभी अचानक... माइक उठाते हुए विवान बोला:विवान (माइक पर) –“May I have your attention please.”सभी ठिठक गए।जो जहाँ था, वहीं रुक कर उसकी ओर देखने लगा।विवान की नज़रें हल्की सी मुस्कान के साथ भीड़ में खड़ी एक लड़की पर जा टिकीं — आरोही, जो उलझन और उम्मीद के बीच उसे देख रही थी।विवान (धीरे, मगर साफ़ लहजे में) –“आरोही... एक बात है जो मैं बहुत वक़्त से तुझसे कहना चाहता हूँ।”आरोही की धड़कनें तेज़ हो