आरोही अमृतसर के गांव की लड़की जो की एक सीधी साधी लड़की है जो की बहुत मेहनती है । 21 साल की आरोही जिसने एक हादसे में अपने माता पिता को खो दिया। उसके माता पिता के खोने के बाद उसकी जिंदगी ही बदल गई ।माता पिता के जाने के बाद आरोही अकेली पड़ गई छोटी बहन 12 साल और भाई 15 साल दोनो की देख भाल आरोही के सिर आग्यी। आरोही के माता पिता के मृत्यु के बाद आरोही अपने चाचा चाची के साथ मुंबई में रहते हे आरोही की चाची का व्यवहार उसके प्रति बिलकुल भी अच्छा नही