बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 20

रीकैपपिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की किस तरह घर आकर कार्तिक और शिवाय अपने पिछले जिंदगी के बारे में बात करते हैं आरोही को बच्चों को देखकर अजीब  सी बेचैनी हो रही थी जो उसे समझ में नहीं आ रही है।। शेखर जी, कपाड़िया एस की खुशियां देखकर ,अपना शुद्ध बुद्ध खोते  हैं। और शराब पर शराब पिए जा रहे थे पर उनकी बीवी मोहिनी जी जब उन्हें रोकते हैं तो उन्हें पहले फिजिकल टॉर्चर करते हैं फिर उन्हें सेक्सुअल ह्रास करते हैं वह मोहिनी जी के साथ तब तक जबरदस्ती करते रहते हैं जब तक वह बेहोश ना हो चुकी है