बन्धन प्यार का - 40

कोमल दुल्हन के लिबास में अप्सरा सी लग रही थी।हिना और कोमल की सहेली उसे लेकर चली।आगे आगे फूल बरसाए जा रहे थे।वीडियो ग्राफी के साथ फोटो भी  खिंच रही थी।उल्लाहस का वातारण था।कोमल की शादी तो पारम्परिक तरीके से ही हो रही थी।लेकिन दोनों कोमल और दीपक प्यार करते थे।कोमल ने मा बाप को बताया और उन्होंने बेटी की खुसी का ख्याल रखा थाऔर धीरे धीरे चलकर कोमल दरवाजे पर आ गयी थी।दरवाजे पर दूल्हा खड़ा था।उसके आस पास उसके कुछ दोस्त और हम उम्र रिश्ते के भाई भांजे।एक ने कोमल को देखकर कहा था,"दीपक भाई ने भाभी तो