तमस ज्योति - 44

  • 654
  • 177

प्रकरण - ४४जब दर्शिनी घर वापस आई तो मेरी मम्मी के मन में कई सवाल थे जिनका जवाब वह दर्शिनी से पाना चाहती थी। मेरी मम्मीने दर्शिनी से कहा, "बेटा! मेरे दिमाग में एक सवाल घूम रहा है। क्या मैं पूछूँ?"दर्शिनीने कहा, "हाँ, हाँ, मम्मी! पूछो? प्रश्न पूछने के लिए तुम्हें मुझसे अनुमति माँगने की क्या आवश्यकता है? मुझ पर तुम्हारा पूरा अधिकार है। पूछो! तुम क्या पूछना चाहती हो?"मेरी मम्मीने पूछा, "ये समीर तुम्हारे साथ स्कूल में पढ़ता था ना! और वो काफी समय से तुम्हारा दोस्त है। क्यों?" दर्शिनीने कहा, "हाँ, मम्मी! समीर लंबे समय से मेरा दोस्त है और