समन्दर के लुटेरे

  • 3.7k
  • 1
  • 1.4k

पूरे कायनात में पचहत्तर प्रतिशत पानी और मात्र पच्चीस प्रतिशत भाग जल है झरने झील नदियाँ तालाब और फिर विशालकाय समंदर और समंदर में लगभग पच्चीस लाख प्रजातियों के प्राणि पाए जाते है देखा जाय तो पृथ्वी से अधिक प्राणि जलीय प्राणि कायनात में मौजूदगी समन्दर की अजीबो गरीब दुनिया की सच्चाई है और इंसान समंदर से अपने मतलब के लिये उसका दोहन करता है हिन्दू धर्म ग्रंथो में समन्दर की महत्ता को कई संदर्भो में वर्णित किया गया है जैसे समुद्र मंथन एव उससे प्राप्त होने वाले रत्न भगवान राम द्वारा लंका पर आक्रमण करने से पूर्व समुद्र की