गुलदस्ता - 7

  • 3.5k
  • 1.7k

 ३६ उँचाई को छुने वाले बुलंद किले उनके राजाओं की कहानी बताते है बेखौफ दरवाजे हाँथियों की टकराव के किस्से बडे गर्व से दिखाते है कितने राजाओं ने राज्य किया आए और गए पर मैं अभेद्य रहा हर एक राजा का राज्याभिषेक देखा और उनका पराभव भी कण कण से लढता रहा तोफ के गोले झेलता रहा लेकिन अंतरशत्रू के आगे मैं हार मानता रहा अब गए वो राजे रजवाडे केवल निशानियाँ रह गई वीर गाथा सुनाने के लिये अब मुझे स्मारक बनाया गया   ................................  ३७ पहली बार जब लडकी साडी पहनती है, तब वो एक अलग मोड पर खडी