009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 16

  • 3.3k
  • 1.9k

भारत में दक्षिणी कर्नाटक स्थित घने जंगल.....खतरनाक जानवरों एवं जहरीले सरीसृपों से भरपूर इस दुर्गम क्षेत्र में किसी आम इंसान का प्रवेश कर पाना बेहद कठिन था.....इसी क्षेत्र के अंदर एक विशालकाय झरना भी मौजूद था,जिसके पानी को पीकर इस जंगल के पशु पक्षी अपनी प्यास बुझाते थे......इसी झरने की एक निकटम पहाड़ी की गुफाओं में बना रखा था कन्नूस्वामी कांगा ने अपना ठिकाना......कन्नूस्वामी भारत के दक्षिणी राज्यों के साथ साथ श्रीलंका से भी दुर्लभ जानवरो एवं वृक्षों का बड़ा तस्कर था......कई राज्यो की पुलिस को उसकी तलाश थी.....जंगल मे शरण लेने वाले उसके समकालीन अन्य तस्करों एवं डाकुओ को