सीरियल क्या संस्कार दे रहे हैं - 1

  • 4.7k
  • 1.9k

सावित्री,सीता,गांधारी न जाने कितनी स्त्रियी के पतिव्रता धर्म,प्रेम,त्याग और बलिदान से हमारे पौराणिक ग्रन्थ भरे पड़े है।हमारे देश मे मान्यता है कि मर्द औरत का रिश्ता जन्म से पहले ही तय हो जाता है।शादी के बाद औरत की जिस घर मे डोली जाती है,उस घर से उसकी अर्थी ही उठत्ती है।इसका बहुत ही सीधा और सरल मतलब है कि शादी के बाद मर्द औरत पूरे जीवन के लिए एक सूत्र में बंध जाते है।उन्हें पूरा जीवन साथ गुजारना होता है।लड़की को हमारे यहां बचपन से ही पतिव्रता धर्म कज शिक्षा दी जाती है।लड़की को मा बचपन से ही सिखाती है