यादों के कारवां में - भाग 10

  • 3k
  • 1.2k

अध्याय 1028.साधनाभागदौड़ और शोरगुल से तंग आकरकभी,मन होता है पीछा छुड़ाकर इन सबसेचले जाएं एकांत में,हिमालय की किसी गुफा-कंदरा में बैठकर,लीन हो जाएं ध्यान की अतल गहराइयों में,औरप्राप्त कर लें उत्तर,नए संदर्भों में उन प्रश्नों के,जिनमें मानवता का हित है,पर तभी याद आते हैं,आकाश में श्वेत बादलों की पृष्ठभूमि मेंपंक्तिबद्ध होकर उड़ते,बगुलों के पंखों के समान सफेद वर्दी पहने हुए हार्नविहीन गाड़ियों के निर्माण में देरी और प्रचलन तक,चौराहे पर दिन भर खड़े यातायात पुलिस के सिपाही,कानफोडू आवाजों के बीच भीकर्मरत हैं,शांत और मौन अनवरत,फिर याद आते हैं,चिमनियों से निकलते,गाढ़े काले धुएं के कारणआकाश में उड़ते बगुलों के, काले पड़