दानी की कहानी - 14

  • 8.6k
  • 1
  • 3.1k

दानी की कहानी ------------------ महाशिवरात्रि पर कुछ प्रश्न ! ------------------------- दानी हर घर में होती हैं यदि परिवार एकसाथ,एकजुट होकर रहे बच्चों की उनसे बहुत अच्छी मित्रता होती है और वे बच्चों से घिरी रहकर कहानी या खेल के माध्यम से बच्चों को बहुत सी महत्वपूर्ण सूचनाएँ पहुँचाती रहती हैं --लेकिन यदि बच्चे एकल परिवार में पल रहे हों तो वे उस आनंद व ज्ञान से वंचित रह जाते हैं समझे न ? दानी का अर्थ है -----दादी-नानी ! और दादू-नानू भी ! ये ऐसे माया में डूबे बंदे हैं