स्वप्न हो गये बचपन के दिन भी... (14)

  • 7.9k
  • 1
  • 2.8k

स्वप्न हो गये बचपन के दिन भी (14)[फिर, स्वप्न हुए बचपन के दिन भी... अध्ययन पूरा हुआ... जीवन युवावस्था की सपनीली ज़मीन पर आ गया और कथा शेष रही--आनन्द.]'दोनों के बीच मैं ही फाड़ा जाऊँगा...' हम एक ही वर्ष में, लेकिन दो अलग-अलग शहरों, परिवारों और परिवेश में जन्मे थे। हमारा पालन-पोषण और पठन-पाठन भी भिन्न शहरों में हुआ था। युवावस्था की दहलीज़ पर पाँव रखते ही संयोगवश हम मिले, मित्र बने और हमारी गहरी छनने लगी। मित्रता घनिष्ठ से घनिष्ठतर होती गयी। लेकिन हमारी रुचियाँ भिन्न थीं। हम अलग पथ के पथिक थे। न बोध-विचार का साम्य था, न प्रकृति