दिल मिकारे दिल, बैपाया गर सादा चंरागा हो,
हर धड़कन में ताज ए सुलैमा रब मेहरबा हो।
कूंचा ए खास से शुरू हो जहाँ हर दास्तां,
नाद का सुर, जिसमें अनहद तान बजा हो।
लुफत सरूद कला हर रंग, जहाँ लय में ढले,
सृष्टि का हर कोना, जहाँ गुनाहगार बना हो।
बीमार-ए-इश्क़ हूँ, रंजूर-शोर कर सकेगी,
वस्ल ही है, जो दख्ल मसीहा-सा खरा हो।
------
जुगल किशोर शर्मा, बीकानेर
मननं कुरु, चिन्तनं कुरु, कर्मभावं धारय the importance of reflection, contemplation, and maintaining the spirit of action (karma). - लोकः समस्ताः सुखिनो भवन्तु में समाहित सहज सनातन और समग्र समाज में आदरजोग सहित सप्रेम स्वरचित