किस्मत वालो को किस्मत से ही किस्मत मिलती है।
मेहनत करने वालो को मेहनत करने से मिलती है
धरती में जब बीज सड़े तब जाके सोना उगता है।
अगर कही चिंगारी न बुझने पाए।
तो सारा जीवन अंगार सुलगता है
गर मानव को हो विश्वास अटल तो
तो पत्थर में भी हरि मिलता है।
-Anand Tripathi