सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है लोग
सुना है लोग
सुना है लोग
सुना है रब्त है उस को ख़राब-हालों से
सुना है रब्त है उस को ख़राब-हालों से
सो अपने आप को बरबाद कर के देखते हैं
सो अपने आप को बरबाद कर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है लोग
सुना है लोग
सुना है लोग
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं
ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है लोग
सुना है लोग
सुना है लोग
रुके तो गर्दिशें उस का तवाफ़ करती हैं
रुके तो गर्दिशें उस का तवाफ़ करती हैं
चले तो उस को ज़माने ठहर के देखते हैं
चले तो उस को ज़माने ठहर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
आँख भर के देखते हैं
आँख भर के देखते हैं