“छाई है मुसीबत की घटा, गेसुओं वाले
...गेसुओं वाले
लिल्लाह, मेरी डूबती कश्ती को बचा ले
तूफ़ान के आसार हैं, दुश्वार है जीना
बेकस पे करम कीजिए..
गर्दिश में है तक़दीर, भँवर में है सफ़ीना
बेकस पे करम कीजिए, सरकार-ए-मदीना
बेकस पे करम कीजिए...”
🙏🏻
(मोगले-ए-आज़म)