अब नहीं होगी बात तुझसे, ये फैसला आख़िरी है,
दिल तोड़ कर देख लिया, अब ये नादानी नहीं दोबारा जारी है।
तेरी हर बात में छल था, हर मुस्कान में दगा,
मैंने सब सहा चुपचाप, पर अब नहीं सहना कोई सज़ा।
जो मेरी ख़ामोशी को कमजोरी समझे,
उसे मेरी जुदाई तन्हा रातों में समझ आएगी कभी।
तू रहे अपनी दुनिया में, मैं अपनी मौन में रहूंगी,
अब जो रिश्ता टूटा है, उसे जोड़ने की कोशिश भी नहीं करूंगी।
kajal Thakur 😊