हर एक लफ़्ज़ में मोहब्बत बसाई है,
हर एहसास में ख़ुशबू सी छुपाई है।
पढ़ो ज़रा दिल से मेरी इन पंक्तियों को,
मैंने इसमें मुस्कान सजाई है।।
जो थक गए हैं सफ़र की ठोकरों से,
उनके लिए ये अल्फ़ाज़ राहत बन जाएं।
और जो रो रहे हैं अंदर से चुपचाप,
उनके होंठों पे मेरी शायरी मुस्कान बन जाए।।
kajal Thakur 😊